अपराध
गन्ने के खेत मे युवक का शव मिला हत्या की आशंका
परिजनो के लगाया हत्या का आशंका
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाँव मे एक गन्ने के खेत मे शव मिलने से सनसनी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बताया जाता है विशुनपुर गाँव मे आज सोमवार को सुबह गाँव के लोग टहल रहे थे देखा कि गन्ने के खेतमे एक युवक का शव पडा है लोगो ने सूचना पुलिस को दिये सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त कराने मे जुट गई शव बुरी तरह जला हुआ था और बदबू भी आ रहा था किसी ने शव की पहचान कराया यह युवक अशरफ अली 20 वर्ष धन्नीपुर नई बस्ती के है पुलिस ने सुचना परिवार के लोगो को दिये सूचना पाकर परिवार के लोग आये शिनाख्त किये परिजनों ने बताया कि मृतक अशरफ अली 17 मार्च 2022 को घर गायब था आज सुबह उसकी लाश मिली मृतक दो भाई और एक बहन मे सबसे छोटा था अभी शादी नही हुआ था मृतक बुनकारी का काम करता था पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।