Connect with us

वायरल

क्राउड फंडिंग से 23 महीने के बच्चे को मिली नई जिंदगी, सोनू सूद बने मसीहा

Published

on

17.5 करोड़ के इंजेक्शन के लिए क्रिकेटर से सब्जीवाले तक ने दिया डोनेशन

परोपकारी अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बनकर उभरे और इस बार एक शिशु के लिए सोनू ने दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शन के लिए 17 करोड़ रुपये जुटाए, जिसने जयपुर में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप 2 से जूझ रहे 22 महीने के शिशु की जान बचाई। कैंपेन को समाज के सभी क्षेत्रों से सपोर्ट मिला और तीन महीने के भीतर 9 करोड़ जुटाए गए।

कनव के पिता अमित जांगड़ा, जोक‍ि एक टैक्‍स ऑफ‍िसर हैं, ने इसके लिए एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की। इस अभियान में सोनू सूद ने विशेष सहयोग किया। खास बात यह है कि दिल्ली सरकार और बॉलीवुड हस्तियां भी इसमें शामिल हुईं और उन्‍होंने भी अपील की। इंजेक्‍शन को बनाने वाली अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी भी 10.5 करोड़ रुपये में दवा बेचने पर सहमत हो गई।

बच्चे के पिता अमित जांगड़ा ने कहा, मैं सभी लोगों को इस मदद के लिए कैसे धन्‍यवाद करूं‌ ? समझ नहीं पा रहा। मेरे लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना नामुमकिन था। मेरे बेटे को 13 जुलाई को खुराक मिली और अब डेढ़ महीने के बाद उसके पैर चलने लगे हैं और वह बैठने में सक्षम है।

सोनू सूद, राजपाल यादव, फराह खान, विद्या बालन, शक्ति कपूर, कपिल शर्मा समेत कई अभिनेताओं ने आगे आकर कनव की मदद करने के लिए आगे आए और सोशल मीडिया पर बच्‍चे के लिए फंड जुटाने के बाबत लोगों से अपील भी की।वहीं लोग अभिनेता सोनू सूद‌ की काफी तारीफ कर रहे हैं। जिन्होंने पहले भी इसी तरह के कार्यों का समर्थन किया है और अब तक लगभग 9 लोगों की जान बचाई है, ने इस कैंपेन के लिए खुद को अथक रूप से समर्पित कर दिया है।

Advertisement

सोनू सूद के अथक प्रयासों और देश भर के लोगों के जबरदस्त समर्थन की बदौलत, कैंपेन ने बेहद कम समय में आवश्यक राशि जमा कर ली और एक जीवन बचाया। सूद के निस्वार्थ कार्य ने एक बार फिर मानवता की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया और साबित किया कि क्यों उन्हें नेशनल हीरो के रूप में सम्मानित किया जाता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page