वाराणसी
कोटवां गांव में प्रशासन और ग्रामीणों की सूझबूझ से सुलझा विवाद

वाराणसी । लोहता क्षेत्र के कोटवां गांव के 200 वर्ष पुराने मुख्य रास्ते के निर्माण कार्य को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। कोटवां चौकी प्रभारी विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधान पति और गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकाला।
प्रशासन के सहयोग और ग्रामीणों की सूझबूझ से रास्ते का काम अब सुचारू रूप से चल रहा है। चौकी प्रभारी ने गांव के लोगों को एकजुट करते हुए संवाद और शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की। मौके पर अब कोई विवाद नहीं है, और निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। गांव के लोगों और प्रशासन के बीच इस सकारात्मक तालमेल को सभी ने सराहा है। यह प्रयास गांव के विकास और शांति का प्रतीक बनकर सामने आया है।
Continue Reading