Connect with us

वाराणसी

कैंसर संस्थान में लगेगी रेडिएशन मशीन, मरीजों को होगी सहूलियत

Published

on

 

वाराणसी। होमी भाभा कैंसर अस्पताल, महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ हैं। पॉवर ग्रिड की ओर से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये सीएसआर के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित की जाएगी। इससे कैंसर रोगियों के इलाज में सहूलियत होगी।

कैंसर संस्थान में करीब 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है। फिलहाल अस्पताल में तीन रेडिएशन मशीन हैं, जिससे हर दिन करीब 200 मरीजों का इलाज किया जाता हैं। संख्या अधिक होने के कारण कई मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों को जांच, इलाज की सुविधाएं बेहतर मिल सके, इसके लिए अस्पताल में रेडिएशन मशीन लगाए जाने की तैयारी हो रही है। इसके बाद औसतन 300 मरीज हर दिन लाभ ले सकेंगे।

Advertisement

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड वाराणसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक एके राय ने कहा कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन की ओर से समझौते के तहत अस्पताल को मिलने वाली मशीन से कैंसर मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि नई मशीन आने के बाद मरीजों की प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी। कार्यक्रम में डीके जावेरी, बिनोद कुमार, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. आकाश आनंद, बीरेश चौबे, वीके सिंह अखिलेश पांडेय मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa