राज्य-राजधानी
केरल में 27 घुसपैठिए बांग्लादेशी गिरफ्तार

केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। ये सभी नागरिक पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की आड़ में काम कर रहे थे।
यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन क्लीन” का हिस्सा है, जिसे एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना ने दो सप्ताह पहले शुरू किया था। अभियान की शुरुआत 28 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक तस्लीमा बेगम की गिरफ्तारी के बाद हुई थी।
गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस और पुलिस ने उत्तरी परावुर में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरफ्तार लोग भारतीय दस्तावेजों (आधार कार्ड आदि) का उपयोग कर अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ये सभी नागरिक बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत में आए थे और एजेंटों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज प्राप्त किए थे।
मुंबई में भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
इसी तरह, मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने भी दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन लोगों ने जाली कागजात कैसे बनाए और किस एजेंट की मदद से भारत में घुसपैठ की।