Connect with us

वाराणसी

काशी विद्यापीठ : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का माइक खराब, बिजली गुल

Published

on

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह की शुरुआत हो गई है। पूरा शिष्ट मंडल चहलकदमी करते हुए मंच पर पहुंचा। उसी समय दो बार बिजली कट गई और राज्यपाल ने जो माइक दिया गया वो भी खराब था। लिहाजा, राज्यपाल को बिना माइक के ही दीक्षांत कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा करनी पड़ी। वहीं, दुखी मन से कुलपति माइक लौटाते नजर आए। प्रवेश से लेकर परीक्षा से कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। ऑनलाइन क्लास और सेमिनार में भी आगे रहे हैं। नैक 2 के अंतिम चरण की तैयारी पूरी है। कैंपस को स्वच्छ करने का काम किया जा रहा है। इस बार इस मूल्यांकन में विश्विद्यालय को टॉप ग्रेड मिलने वाला है।

तो वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और पॉवर कॉर्पोरेशन ग्रिड के सीएमडी आर के त्यागी मंच पर मौजूद हैं। साथ में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मंच पर हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय दीक्षांत भाषण में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीक्षांत भाषण में अपनी पीड़ा बयां की। कहा कि देश दो धाराओं में बंट रहा है। एक ओर गांधी जैसे महान लोग थे जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति से लेकर चांद और सूरज तक का सोचा और दूसरी ओर आज कुछ लोग जाति की राजनीति करते हैं। हम देश को कहां लेकर जा रहे हैं।

मैं अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं, कोई राजनीतिक भाषण नहीं दे रहा। आप देश के भविष्य हैं इसलिए बताना जरूरी है आज देश सही हाथों में है। हमारे पीएम ने विदेशियों से भारत माता की जय बोलवा दिया। मां गंगा की आरती करवाई। कुछ लोग हैं जिनका यहां से नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन वो देश को बांट रहे हैं। यदि बड़ा आदमी बनना है तो छोटी बातें करना छोड़ो। आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक ग्रेड वाले विश्विद्यालय का राज्य बन गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa