वाराणसी
काशी में आज सार्वजनिक अवकाश, मरीजों की सुविधाओं के लिए खुली रहेगी बीएचयू की ओपीडी
वाराणसी। लोकसभा के छठवें चरण का मतदान यूपी की 14 सीटों पर आज हो रहा है जो शाम 6:00 तक चलता रहेगा। जौनपुर की मछली शहर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली वाराणसी की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में छठवें चरण में शनिवार को मतदान के चलते वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी चालू रहेगी। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि, जौनपुर समेत यूपी की 14 सीटों पर छठवें चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है। वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा के अंतर्गत आती है। यहां शनिवार को मतदान है। ऐसे में वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते सभी कल-कारखाने व प्रतिष्ठान बंद हैं। लेकिन अस्पताल खुले रहेंगे। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शनिवार को ओपीडी खुली रहेगी। जबकि 1 जून को वाराणसी में होने वाले मतदान के दिन सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी और शल्य क्रिया बंद रहेगी।