Connect with us

अपराध

कचहरी से फरार बंदी पर मुकदमा, ड्यूटी में लापरवाही पर सिपाही भी नपा

Published

on

वाराणसी। जिला जेल से पेशी पर दीवानी कचहरी आए बंदी महफूज के गुरुवार को पेशी के दौरान फरार होने के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कचहरी के लॉकअप प्रभारी की तहरीर के आधार पर मुकदमे में बंदी के साथ ही सिपाही को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं, फरार हुए बंदी का दूसरे दिन शुक्रवार को भी पता नहीं लगा।

डीसीपी वरुणा जोन, चंद्रकांत मीना ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बंदी की तलाश में लगी हैं।

प्रकरण के मुताबिक, वाराणसी के रामनगर के रहने वाले अम्बरीश कुमार सिंह ने 26 अगस्त को थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बड़ागांव के रहने वाले महफूज अहमद (23 वर्षीय ) पर सोने की चेन और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी महफूज को गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तारी के बाद सिपाही सुधाकर सिंह उसे पेशी पर लेकर गुरुवार को वाराणसी कोर्ट आया था। उसको ACJM कोर्ट में वर्तिका शुभानंद के समक्ष पेश किया जाना था।पेशी होने से कुछ मिनट पहले ही सिपाही सुधाकर सिंह ने कोर्ट के लॉकअप से निकालकर महफूज को कोर्ट नंबर-7 तक पहुंचाया। इस दौरान गमछे के अंदर आरोपी महफूज अपनी हथकड़ी को निकालने की कोशिश में करता रहा। कोर्ट के गेट पर घुसते ही उसने हथकड़ी खोल ली और सिपाही को अंदर धक्का देते हुए भाग निकला।

Advertisement

घटना के दो दिन बीतने के बाद भी आरोपी की काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल वाराणसी पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa