Connect with us

वाराणसी

कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगने लगी अधिवक्ताओं की गाड़ियों का जमावड़ा

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। कचहरी परिसर के इर्द-गिर्द बाहरी स्टैंड समाप्त होते ही अधिकारियों,वादकारियों और अधिवक्ताओं की गाड़ियों का जमावड़ा कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगने लगी। अगर बात की जाए सुरक्षा की तो किसी अप्रिय घटना होने पर ही प्रशासन जागती है। परिसर में दोपहिया और चार पहियों के बिना जांच किए आवागमन से सुरक्षा की दृष्टि से घातक है। कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि बाहरी स्टैंड के समाप्त होने पर वादकारियों और अधिवक्ताओं को अपने वाहन को खड़े करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से ऐसे भी अधिवक्ता है जो अंडर ग्राउंड पार्किंग स्टैंड का किराया वहन नहीं कर सकते। उनके लिए सरकार व प्रशासन ने क्या सोच रखा है। अधिवक्ताओं की उपेक्षा तो हमेशा से ही होती रही है, उनके लिए सरकार कब सोचेगी या तो अंडरग्राउंड पार्किंग अधिवक्ताओं को फ्री हो या एक अलग फ्री पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa