अपराध
ऑनलाइन पेमेंट से खुला पूजा की हत्या का राज, आरोपी प्रेमी दूसरी पत्नी संग गिरफ्तार
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास खाई में 16 मई को एक महिला की लाश मिली थी। घटना के पांच दिन के अंदर ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, 16 मई को खाई में जिस महिला की लाश मिली थी उसका नाम पूजा मिश्रा था। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली थी। पूजा मिश्रा 2 साल पहले अपने पति का साथ छोड़कर बिहार से गुरुग्राम आकर रोशन कुमार कामत के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। कुछ समय के बाद रोशन ने खुशबू नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली। फिर भी पूजा, रोशन का साथ नहीं छोड़ना चाह रही थी। इसलिए रोशन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत पूजा की हत्या करने के इरादे से उसे अपने विश्वास में लेकर हरिद्वार चला गया।
मनसा देवी मंदिर के रास्ते में रोशन ने गला दबाकर लिव-इन पार्टनर पूजा को मार डाला और लाश खाई में फेंक दी। हरिद्वार पुलिस ने घटना वाले दिन आने-जाने वाले रास्तों का सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें रोशन, खुशबू और पूजा एक साथ जाते दिखे। लेकिन वापस आते समय सीसीटीवी फुटेज में पूजा नहीं दिखाई दी। हरिद्वार पुलिस ने इस महिला का फोटो रास्ते में पड़ने वाले सभी दुकानों के दुकानदारों को दिखाया। जांच के दौरान पता चला कि, तीनों ने एक दुकान पर चाय पी थी और ऑनलाइन पेमेंट किया था। इसी यूपीआई पेमेंट से पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंची और आरोपी रोशन और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया।