वाराणसी
ऑटो चालकों ने ट्रेलर चालक से मोबाइल और नकदी लूटी
भीटी चौकी में नहीं मिली पुलिस सहायता, दरवाजा बंद मिलने से लौटे पीड़ित
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत भीटी चौकी क्षेत्र में गुरुवार देर रात लूट की घटना सामने आई। सोनभद्र थाना कर्मा के ट्रेलर चालक पंकज कुमार गुप्ता से तीन लोगों ने ऑटो से आकर लूटपाट की।
घटना ढुंढिराज पुलिया के पास नेशनल हाईवे पुल के नीचे रात करीब दो बजे हुई। ट्रेलर चालक पंकज कुमार गुप्ता, जो चंदौली निवासी धीरज सिंह के ट्रेलर (नंबर VR 45 GB 0395) को चला रहे थे, ने बताया कि वह मैहर से धान लादकर हाजीपुर, बिहार जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने लंका मैदान के आगे हाईवे पुल के नीचे गाड़ी मोड़ी, तीन ऑटो सवारों ने उन्हें रोक लिया और पैसों की मांग करने लगे।
पैसा देने से इनकार करने पर झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पंकज ने बताया कि उनके मोबाइल के कवर में दो हजार रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड भी रखा हुआ था। घटना के बाद उनके पास पुलिस को सूचना देने का कोई जरिया नहीं था, इसलिए उन्होंने गाड़ी साइड में लगाकर वहीं रुकने का फैसला किया।
पीड़ित ट्रेलर चालक ने बताया कि वह तीन बार भीटी चौकी गए, लेकिन वहां ताला बंद था, जिससे उन्हें बिना शिकायत दर्ज कराए वापस लौटना पड़ा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंगरा मोड़, लंका मैदान और ढुंढिराज पुलिया के पास लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जो आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों को निशाना बना रहे हैं।
लूट की बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।