वाराणसी
एनडीआरएफ के जवान ने लगाया बीएचयू के सुरक्षाकर्मी पर पीटने का आरोप

वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज कराने के लिए शनिवार को एनडीआरएफ का जवान पहुंचा था। पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाने के दौरान बिना कारण सुरक्षाकर्मियों ने विवाद कर लिया। जवान ने अपना परिचय सुरक्षाकर्मियों को दिया। बावजूद इसके दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
जवान का आरोप है कि परिचय देने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने जवान की लाठी से पिटाई करने लगें। जवान ने अपने कमांडेंट को फोन पर अपने साथ हुए मारपीट की घटना से अवगत कराया है। वह एनडीआरएफ वाराणसी यूनिट में खुद को तैनात बता रहा था। उसने सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट के दौरान चेन छिनने का भी आरोप लगाया। वहीं इस मामले में लंका इंस्पेक्टर का पुलिस का कहना है कि बिना लिखित सूचना दिए जवान चला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Continue Reading