वाराणसी
ईट लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत
नाबालिग लड़कों द्वारा ट्रैक्टर चलाना बन रहा लोगों के लिए काल
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। इस दौरान परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, चंदापुर निवासी स्वर्गीय राधेश्याम के पुत्र उपेंद्र कुमार का मंगलवार को शादी है। सोमवार को उनके घर भत्तवान का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा था। इसी कार्यक्रम के लिए उनके चचेरे भाई सुभाष का पुत्र अंकित कुमार (22) अपने एक अन्य साथी के साथ सब्जी लेने सब्जी मंडी गया हुआ था, जहां से दो बाइक से सब्जी लेकर अंकित और एक अन्य युवक घर लौट रहे थे।
दोनों युवक जब चंदापुर मार्ग पर उदयपुर स्थित निर्माणाधीन अस्पताल के पास पहुंचे। अंकित कुमार ने आगे चल रहे ईट लदे ट्रैक्टर के बगल से बाइक निकालने का प्रयास किया, तभी वह ट्रैक्टर के चपेट में आ गया जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में चल रहे दूसरे युवक ने इसकी सूचना परिजनों को दिया, घटना की सूचना मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया जहां के डाक्टरों ने उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल को पंडित दीनदयाल अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार भाईयो में दूसरे नंबर का अंकित कुमार पढ़ाई के साथ मांगलिक कार्यक्रमों कैमरा चलाने का कार्य करता था। मृतक के पिता सुभाष लखनऊ में कार मैकेनिक हैं। युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोग ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चोलापुर अतुल सिंह और चौकी प्रभारी चंदापुर प्रशांत पाण्डेय ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिंगल रोड पर ट्रैक्टर के बगल से बाइक निकालने के चक्कर में सब्जी की बोरी ट्रैक्टर में फंस जाने से युवक अनियंत्रित होकर गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।