वाराणसी
इलेक्ट्रॉनिक कोर्स के बाद छात्र बन सकते हैं आत्मनिर्भर : गुड्डू चौरसिया

वाराणसी। शिवम प्रशिक्षण केंद्र और बी.एन आईटीआई द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और डीसीए कोर्स कराया गया है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों और लड़कों को कैशपार ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बीएन आईटीआई के प्रबंधक गुड्डू चौरसिया ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स के बाद छात्र अपने परिवार का जीवन स्तर सुधार सकते हैं और बड़े पैमाने पर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कैशपार ट्रस्ट ने मंगलवार (24 सितंबर) को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया।

प्रशिक्षण समारोह के दौरान सीएओ कर्नल एसके डोगरा, एचआर हेड संजय श्रीवास्तव, प्रोग्राम मैनेजर प्रतीक राणा सिंह, सीएसआर मैनेजर वर्षा मिश्रा, डीआरएम मैनेजर सावित्री, मैनेजर गुड्डू चौरसिया, मोबिलाइज मैनेजर आशुतोष सिंह, कुंदन सिंह, रितेश शर्मा, श्याम सिंह, रामानुज आदि उपस्थित रहे।
Continue Reading