गाजीपुर
इलाज के दौरान एक और महिला की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची नौ
गाजीपुर (नंदगंज)। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में घायल एक और महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती अन्य कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस हृदयविदारक दुर्घटना में महाकुंभ से गोरखपुर लौट रही एक पिकअप का डाला टूटने से 14 श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े, जिन्हें पीछे से आ रहे एक डंपर ने कुचल दिया। इस हादसे में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कुछ शव क्षत-विक्षत हो गए, जिससे उनकी पहचान केवल कपड़ों के आधार पर ही संभव हो पाई।
मृतकों में सुधा चौरसिया (55), इसरावती (45), अमर सिंह (45), नित्या सिंह (5), श्याम सुंदर (45), सुरेंद्र गुप्ता (54), सुभावती देवी (42), पुष्पा देवी (40) और लीलावती (40) इन सभी ने अपनी जान गंवा दी।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की मदद से डंपर की पहचान कर ली गई और इसे मऊ के बॉर्डर मटेहुं से चालक और खलासी सहित पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे में मारे गए आठ लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद सात एंबुलेंस के माध्यम से उनके गांव भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत है।