वाराणसी
इजरायल के नक्शे कदम पर चले भारत
पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर प्रवीण तोगड़िया की कड़ी टिप्पणी
वाराणसी में काशी दौरे पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश और संभल के मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत को इजरायल की तरह हर जगह हिंदूओं के उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए उन्होंने सर्जिकल नहीं बल्कि वर्टिकल स्ट्राइक करने की जरूरत की बात की।
एक सवाल के जवाब में तोगड़िया ने पाकिस्तान और ईरान में हिंदू बोर्ड न होने पर भारत में वक्फ बोर्ड के अस्तित्व पर सवाल उठाया।संभल में हुए पुलिस पर हमले को लेकर तोगड़िया ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाला देश का गद्दार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक शिवलिंग मंदिरों के नीचे मिलते थे, अब घरों में भी ढूंढने की जरूरत होगी। सनातन बोर्ड के सवाल पर उन्होंने कहा कि संतों की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। ओवैसी के बयान पर तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बनाने के बाद बाबरी मस्जिद हटाई गई थी और सभी को अपने घर पर हनुमान चालीसा और रामायण का पाठ करना चाहिए। अंत में, उन्होंने महाकुंभ में जरूरतमंदों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रयासों का भी जिक्र किया।