वाराणसी
इंसान को मायूस नहीं होना चाहिए: मौलाना तौसीफ
वाराणसी: अर्दली बाजार में स्व. युसूफ रिजवी के आवास पर सफ़रे हुसैनी की मजलिस आयोजित हुई। मजलिस को संबोधित करते हुए शिया जामा मस्जिद अर्दली बाजार के इमामे जुमा व जमात मौलाना तौसीफ अली ने कहा कि इंसान को किसी भी हाल में मायूस नहीं होना चाहिए, बल्कि परवरदिगार पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कर्बला के पैगाम को याद दिलाते हुए कहा कि इमाम हुसैन अ.स. ने इंसानियत को यह संदेश दिया कि खुदा ही उसका सहारा है।
आयोजक मेराज हुसैन रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पेशखानी नबील हैदर और जैन बनारसी ने की। मजलिस में हाजी अब्दुल हसन, एजाज अब्बास, वकार रिजवी, हसन मेहंदी कब्बन, विक्की जाफरी, अकबर मेहंदी, अमन मेहंदी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Continue Reading