वाराणसी
इंटरनेशनल न्यूरोथेरेपिस्ट योद्धा सम्मान समारोह संपन्न

न्यूरोथेरेपी को मान्यता दिलाने का आश्वासन
वाराणसी। लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ भवन में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल न्यूरोथेरेपिस्ट योद्धा सम्मान समारोह का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मणिलाल विश्वकर्मा की न्यूरोथेरेपी से मरीजों की सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर न्यूरोथेरेपी को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मणिलाल विश्वकर्मा ने बताया कि न्यूरोथेरेपी में रीड की हड्डियों, घुटने और कमर के दर्द का इलाज किया जाता है, इसके अलावा ऑटिज्म के बच्चों का भी इलाज संभव है। अब तक 50 बच्चों को ठीक किया जा चुका है, जिनमें कुछ बच्चे बोल और सुन नहीं पाते थे।
इस कार्यक्रम में बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, दुबई, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, जयपुर, उड़ीसा, हैदराबाद सहित कई राज्यों से न्यूरोथेरेपिस्ट भाग लेने पहुंचे, जिन्हें ‘न्यूरोथेरेपिस्ट योद्धा’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. मणिलाल विश्वकर्मा, छत्तार सिंह, भाजपा नेता केशव यादव, उमेश विश्वकर्मा, सुधाकर आरोलकर, राकेश विश्वकर्मा, हरीश कन्नौजिया, गीता देवी, ऊषा विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार, अभिषेक मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।