Connect with us

अपराध

इंकलाबी नौजवान मोर्चा के देवेंद्र आजाद के कमरे में एनआईए का छापा

Published

on

शहरी नक्सली फंडिंग के आरोप में प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शुक्रवार को अर्बन नक्सल मूवमेंट से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रतिबंधित संगठन सीपीएम को पुनर्जीवित करने के प्रयास के मामले में प्रयागराज में इंकलाबी छात्र मोर्चा के देवेंद्र आजाद के घर पहुंच कर तलाशी ली और उससे कई घंटे पूछताछ की। एनआईए की टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी से शिवकुटी इलाके में स्थित लॉज में खलबली मच गई। टीम में छह सदस्य शामिल रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी पहुंची। देवेंद्र के कमरे की काफी देर तक तलाशी ली गई।

देवेंद्र शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी में स्थित एक लॉज में रहता है। सर्च ऑपरेशन के बाद एनआईए की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस दौरान उसके कब्जे से मिले कुछ दस्तावेज भी जप्त कर लिए। एनआईए की टीम दोपहर में प्रयागराज पहुंची थी और करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई चलती रही। पिछले साल भी शिवकुटी में पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर समेत शहर में चार जगह पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया था।

देवेंद्र सिंह यादव मूल रूप से भलोखरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा का रहने वाला है और वर्तमान समय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र भी बताया जा रहा है। एनआईए की टीम ने देवेंद्र से करीब छह घंटे तक पूछताछ की और इसके कमरे से मिले कुछ दस्तावेज व साहित्य कब्जे में लेकर वापस लौट गई है। देवेंद्र इंकलाबी छात्र मोर्चा से भी जुड़ा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa