वाराणसी
आशा स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

पौधरोपड़ कर गाँव को हरा भरा रखने का लिया संकल्प
वाराणसी (मिर्जामुराद)। प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा संचालित आशा सामाजिक विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के लिए गांव में जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए हाथ में तखतियो पर लिखे स्लोगन लेकर नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। “सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगे हम”।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने गांव में भैसासुर बाबा मंदिर पर पौधरोपड़ भी किया। सभी बच्चो ने गाँव को हरा-भरा रखने व पौधे बचाने का भी संकल्प लिया। प्रधानाचार्य श्यामसुंदर मास्टर ने बताया कि, पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। हमें पौधे का पेड़ बनने तक बच्चों की तरह संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के बच्चे,श्यामसुंदर मास्टर, सुनील,आशीष,मनीष,विद्या,सीमा,शमा व पंचमुखी समित सैकड़ो लोग शामिल हुए।