Connect with us

चन्दौली

आल इंडिया महापद्यानन्द कन्यूनिटी एजकूटेड एसोसिएशन ने मनायी कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती

Published

on

चंदौली। आल इंडिया महापद्यानन्द कन्यूनिटी एजकूटेड एसोसिएशन की ओर से शनिवार को इलिया रोड स्थित परमहंस लान में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेन्द्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत जन नायक कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर दलित, कमजोर और शोषित वर्ग के मसीहा थे। उन्होंने कहा, “आज सरकार गरीबों और दलितों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है और उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है। हमें कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा।”

विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके की आवाज उठाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से दलित और पिछड़े समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया ताकि समाज के हर तबके को न्याय मिल सके।

इस मौके पर जोखु सिद्दीकी, तिलकधारी बिंद, चंद्रशेखर शर्मा, लल्लन राम, रामभोग शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा, सुदामा यादव, दिलीप जायसवाल, कयामुद्दीन, केशव, मदन मोहन शर्मा, अजय, विद्याधर आदि भी उपस्थित थे। सभी ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन और योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa