आजमगढ़
आजमगढ़ ग्रामीण खेल लीग : युवाओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मंच
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित “उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग” के तहत तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, ब्रह्मस्थान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करती है। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया और सभी प्रतिभागियों को अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर मेहनत करने की शुभकामनाएं दीं।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 22 विकास खंडों से चयनित वॉलीबॉल, कुश्ती और बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंतिम दिन सीनियर वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में अजमतगढ़ ने पहला और अतरौलिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में अतरौलिया ने पहला और महराजगंज ने दूसरा स्थान पाया।
बैडमिंटन के विभिन्न वर्गों में पल्हनी, सठियांव, फूलपुर और अन्य टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कुश्ती प्रतियोगिता में भी सठियांव, तहबरपुर, रानीकीसराय और हरैया के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में जीत हासिल की।
जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल में अवधेश यादव, अमरजीत यादव और अन्य सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और प्रतियोगिता से जुड़े प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेश कुमार मिश्र ने किया। अंत में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।