मिर्ज़ापुर
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मिर्जापुर। रामचन्द्र शुक्ल शिक्षण संस्थान, रमई पट्टी, मिर्ज़ापुर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने ध्वजारोहण करने के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतांत्रिक देश है। विशिष्ट अतिथि आनंद अमित ने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसमें सबकुछ समाहित है।
विशिष्ट अतिथि आनंद केसरी ने कहा कि हमें बहुत परेशानियों से आजादी प्राप्त हुई। संस्था के प्रबंधक राकेश चंद्र शुक्ल ने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को लागू किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जितेंद्र प्रजापति, प्रियंका विश्वकर्मा, शशिबाला श्रीवास्तव, मंजुलता, प्रतिमा, शिवानी विश्वकर्मा, अर्चना आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था के प्रधानाचार्य आशीष चंद्र शुक्ल ने किया।