गाजीपुर
असलहा सहित शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर (जयदेश)। सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी पुलिस चौकी ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जो बीते दो दिन पहले सात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, लेकिन भितरी चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव और उनकी टीम ने इसे सफलतापूर्वक हल किया।
चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव ने बताया कि धूवार्जन चट्टी पर पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी राहुल कुमार (21), पुत्र मनोज राम, निवासी आरी सितापट्टी थाना करंडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में वांछित था। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 5,000 रुपये नकद और 7 पैकेट सिगरेट बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाने में मददगार साबित हुई है।