Connect with us

जौनपुर

अवैध ई-रिक्शा संचालन पर शिकंजा, चला प्रशासनिक डंडा

Published

on

जौनपुर। अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के खिलाफ संयुक्त प्रवर्तन अभियान जारी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।11 अप्रैल को सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला और ओलंदगंज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया।

शाम 5 बजे तक कुल 25 वाहनों का चालान किया गया और 6 वाहनों को जब्त कर थाने में जमा कराया गया। इसके साथ ही 110 ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी देकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, सहायक यातायात निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, यात्री/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से अपील की है कि वे अपने सभी कागजात समय से अपडेट रखें। साथ ही वाहन मालिकों से खास आग्रह किया गया है कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति बिल्कुल न दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa