राज्य-राजधानी
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 19 की मौत, 39 घायल

दिल्ली। देश के तीन राज्यों , यथा, गुजरात, मध्यप्रदेस और दिल्ली में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 39 लोग घायल हो गये। सूचनानुसार, देवभूमि द्वारका जिले के पादर में शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार पांच लोगों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
घटना में 15 लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें खंभालिया के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं, मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। नादन देहात थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक (हाइवा वाहन) से टकरा गयी।
हादसे में बस में सवार 09 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 24 यात्री घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर रविवार तड़के दर्दनाक हादसे में स्कूटी चालक सहित 03 की मौत हो गयी। तीनों एक ही स्कूटी पर सवार थे। प्रतिबंध के बावजूद डीएमई पर वे सुबह करीब सवा तीन बजे स्कूटी पर दिल्ली से मेरठ की ओर जा रहे थे।