अपराध
अराजकतत्वों ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, तीन युवक गिरफ्तार
सुल्तानपुर। समुदाय विशेष के तीन अराजकतत्व युवकों ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिपण्णी कर दिया। जिसमें हिंदू वादी संगठन के लोगों ने थाने पर शिकायत किया। एसओ ने तत्काल आरोपियों को धर दबोचा और कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
धम्मौैर एसओ तरुण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, थानाक्षेत्र के समुदाय विशेष के तीन अराजकतत्व युवकों ने आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिस पर हिंदू संगठन ने आपत्ति जाहिर की। यह मामला जैसे ही हमारे संज्ञान में आया हमने एसपी को सूचित किया। उनके निर्देश पर मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल ने उप निरीक्षक जमील अहमद, हेड कॉन्स्टेबल सुशील शुक्ला, कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र यादव के साथ महेशनाथ मंदिर वाली रोड पर नहर की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने धरमैतेपुर गांव निवासी अभियुक्तगण इम्तियाज उर्फ सोनू (26 वर्ष) पुत्र इमाम अली, सोहिल अली (19 वर्ष) पुत्र मुकादम अली और सहबान अली (19 वर्ष) पुत्र सद्दीक, को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से 3 एण्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उन्हें जेल भेज दिया है।