मऊ
अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला, 25 युवाओं को मिली नौकरी

मऊ। राजकीय आईटीआई कॉलेज सहादतपुरा में अप्रेंटिसशिप रोजगार मेले का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मेले में नोएडा की तीन कंपनियों – अर्नव इंफोसिस प्रा. लि., डिक्शन प्रा. लि. और लावा प्रा. लि. ने भाग लिया। मेले में कुल 60 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें आईटीआई और गैर-आईटीआई के छात्र शामिल थे।
साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान 25 युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। अर्नव इंफोसिस प्रा. लि. ने 10, डिक्शन प्रा. लि. ने 7 और लावा प्रा. लि. ने 8 युवाओं को नौकरी के लिए चुना।प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप आईटीआई के साथ अन्य डिग्री धारक युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
प्लेसमेंट प्रभारी योगेंद्र यादव ने कहा कि नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया जा रहा है, जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
इस मौके पर प्रभारी कार्यदेशक रहमान, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, शारदानंद राय, ठाकुर शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी कुमार, हरिओम शर्मा, रमेश यादव, संजय यादव, सत्येंद्र प्रताप सिंह और सरिता विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।