Connect with us

वाराणसी

अन्न्पूर्णा माता दर्शन, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर रूट में किया गया परिवर्तन

Published

on

वाराणसी: आगामी त्यौहार धनतेरश, अन्न्पूर्णा माता दर्शन, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ के अवसर पर वाराणसी शहर मैं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निम्न डायवर्जन एवं रूट परिवर्तन किया गया है.

कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा, इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा।

बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएगें। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नही जाएगें।

यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा, इन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

पूर्व की भाँति मैदागिन रोक तथा गोदौलिया चौराहा के मध्य आटो/टोटो एवं पेडल रिक्शा का संचरण अनुमन्य नहीं होगा।

Advertisement

इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जायेगा और टाउन हाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क होगे।

गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो/टोटो गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। भेलूपुर से रेवडी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर आटो/टोटो डा० विपिन बिहारी इण्टर कालेज से आगे जाना अनुमन्य नही होगा।

भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राइवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनो को भी डायवर्ट किया जायेगा।

जगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाना अनुमन्य नहीं होगा।

अस्सी चौराहा तथा नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनो को भी नियंत्रित किया जायेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa