Connect with us

चन्दौली

“अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ करें कार्रवाई” : एडीएम

Published

on

चन्दौली (जयदेश)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिवहन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

जनपद चन्दौली में कुल 732 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इसमें से 42 स्कूली वाहनों के फिटनेस वैध नहीं है। बिना फिटनेस के 42 स्कूली वाहनों में से 34 वाहनों की आरसी को निलम्बित किया जा चुका है। शेष आठ स्कूली वाहनों को प्रपत्रों को वैध कराने हेतु विद्यालय प्रबन्धकों को नोटिस प्रेषित किया गया है। वहीं 284 स्कूली वाहनों का परमिट नवीनीकरण नहीं हुआ है, अथवा परमिट प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे स्कूली वाहनों के प्रबन्धकों को नोटिस प्रेषित करने व यदि वाहन संचालन योग्य नहीं है, वाहन की आयु पूर्ण हो चुकी है तो ऐसे वाहन को चिन्हित कर स्क्रब कराने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माह दिसम्बर 2024 में कुल 21 स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने के कारण चालान किया गया है। कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी कमेटी के गठन हेतु उपस्थित विद्यालय प्रबन्धक व प्राचार्य को निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र व ड्राईविंग लाईसेंस को सत्यापित कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लें। साथ ही स्कूली वाहन चालकों सुरक्षित गति सीमा में विद्यालय वाहन संचालित हेतु निर्देशित करें।

इसके अतिरिक्त जिन स्कूल वाहनों के परमिट समाप्त है अथवा बिना परमिट के संचालित हो रही है उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित। स्कूली बच्चों का सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एआई बेस्ड ट्रेनिंग देने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। अनफिट स्कूली वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अनफिट, बिना वैध प्रपत्रों के संचालन होना पाया जाए व लम्बे समय से प्रपत्रों को वैध करायें ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर उनकी मान्यता को रद्द करने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करें।

इस मौके पर डा. सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अलोक कुमार, ललित कुमार मालवीय, अशोक कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि, प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल, मानस कान्वेंट स्कूल, सेन्ट जोसेफ स्कूल, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, बीपीएस स्कूल, एम्बिशन स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page