Connect with us

वाराणसी

अघोरेश्वर भगवान राम की तपोस्थली मंडुआडीह में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की तपोस्थली, मडुवाडीह, वाराणसी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के सौजन्य से बनारस स्टेशन (मडुवाडीह) के सामने अवस्थित परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की तपोस्थली, हाजी सुलेमान के बगीचे में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन असहाय एवं जरुरतमंदों के लिए किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के चरण पादुका पर माल्यार्पण, आरती के पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित करके नारियल फोड़कर किया। इसके बाद पूज्यश्री ने चिकित्सकों को कलम प्रदान किया। शिविर का कार्यक्रम सुबह लगभग 8:30 बजे प्रारंभ हुआ जो 11 बजे तक चला। पुनः यह कार्यक्रम 4 बजे से 6 बजे तक चला। इस शिविर का लाभ कुल 112 मरीजों ने उठाया। चिकित्सकों में होमियोपैथ के डॉ. आशीष सिंह , डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप सिंह तथा दन्त चिकित्सक डॉ. अचिन्त्य और डॉ. वैभव ने शिविर में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। शुभम मौर्या, परमेन्द्र अग्रहरि, दवा वितरण में और पंजीकरण में ज्ञानेश सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विजय यादव ने अपना सहयोग दिया। पूरे कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में श्री राजीव सिंह रानू, श्री सुशील सिंह, श्री रत्नेश राय, श्री अतुल रघुवंशी, श्री प्रशान्त सिंह तथा श्री सुनील बिंद जी का अप्रतिम सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि अब से प्रत्येक मंगलवार को इस पवित्र स्थल पर संस्था द्वारा चिकित्सकों की निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa