वायरल
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में इस्कॉन भंडारे में बनाया प्रसाद

पिता मुलायम की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
महाकुंभ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के साथ आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना के बाद वह महाकुंभ के इस्कॉन शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया। साथ ही अपने पिता और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।
इस्कॉन के किचन में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने स्वयं अपने हाथों से महाप्रसाद तैयार किया और इस सेवा में भाग लिया और उन्होंने स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।
अखिलेश यादव की इस पहल को श्रद्धालुओं ने सराहा, और इस्कॉन तथा अदाणी ग्रुप के सहयोग से चल रही इस सेवा की खूब तारीफ की। महाकुंभ में यह किचन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा का कार्य कर रहा है, जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो रहा है।