नगर परिक्रमा
विवादित ढांचा गिराए जाने के 29वीं बरसी पर पुलिस अलर्ट, बंद रही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की दुकानें

वाराणसी। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की 29वीं बरसी पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी वाले इलाकों में रविवार शाम से ही पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। दालमंडी, हड़हा, बेनिया,लोहता के कई दुकानदार स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद किये हुए है। फोर्स की तैनाती के साथ ही लगातार गश्त की जा रही है।
कमिश्नरेट के पुलिस अफसरान लगातार सुरक्षा व्यवस्था में चाक चौबंद निर्देश दे रहे है । लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के साथ सिविल पुलिस संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है, साथ ही शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए गए है। कमिश्नरेट पुलिस ने किसी भी आयोजन और नई परंपरा को चालू न करने के आदेश दिए है।