वायरल
IAS पूजा खेड़कर पर UPSC ने दर्ज कराई एफआईआर

रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर अब UPSC ने एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके अलावा संस्था ने उन्हें नोटिस जारी किया है और गड़बड़ियों पर जवाब मांगा है। UPSC ने उनसे जवाब मांगा है और पूछा है कि क्यों न आपकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए। इसके अलावा आगे होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।
बता दें कि पुणे कलेक्टर कार्यालय में प्रोबेशनरी आईएएस के तौर पर कार्यरत पूजा खेडकर पर एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं। जैसे जैसे उनको लेकर विवाद आते जा रहे हैं, वैसे वैसे ही उन पर शिकंजा कसता चला जा रहा है। पहले उनका तबादला पुणे से वाशिम जिले में किया गया उसके बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई। अब UPSC ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पूजा खेडकर का अब क्या होगा ? क्या उनको आईएएस के पद से बर्खास्त भी किया जा सकता है ?