खेल
GT vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटंस को छः विकेट से हराया

लखनऊ। आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज की। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद) और साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। शरफेन रदरफोर्ड ने 22, जोस बटलर ने 16, जबकि शाहरुख खान नाबाद 11 रन बनाए। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में लखनऊ की शुरुआत तेज़ रही। ओपनर एडेन मार्कराम (58 रन) और ऋषभ पंत (21 रन) ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद निकोलस पूरन ने सिर्फ 24 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अंत में आयुष बदोनी (नाबाद 28) और अब्दुल समद (नाबाद 2) ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट, जबकि राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर खिसक गई। दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।