वाराणसी
संदिग्ध हाल में शव मिला

रिपोर्ट: प्रवीण कुमार सिंह
लोहता ।थाना क्षेत्र के मुढैला तिराहे पर स्थित विश्रामलय स्थल पर सोमवार की सांयकाल वृद्ध का शव मिला सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुढैला तिराहे पर स्थित पुलिस बूथ के पास बने विश्राम गृह पर सोमवार की सांयकाल एक वृद्ध का शव मिला जिसकी उम्र लगभग60 वर्ष थी। काफी देर से वह विश्रामालय में लेटा हुआ था। जब वह नहीं उठा तो आसपास के लोगो ने जाकर देखा तो मरा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके फर पहुची शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कराने लगी तो आसपास के लोगो ने बताया कि मृतक जितेन्द्र कुमार सिंह निवासी सीरगोवर्धन थाना लंका का है। पहले शराब की दुकान पर यही सैल्समैन था । पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दिया था।
Continue Reading