Connect with us

वायरल

BSNL के 336, 365 और 395 दिनों के रिचार्ज प्लान में से कौन सा पड़ेगा यूजर्स के लिए बेस्ट, पढ़े पूरी जानकारी

Published

on

जुलाई के महीने में जब दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया तब मोबाइल यूजर्स को काफी तगड़ा झटका लगा। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बदलाव किया जिसके बाद BSNL द्वारा भी नए प्लानों की लिस्ट को जारी किया गया है। बजट पेश होने के बाद भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं।

अगर आपको भी लगता है कि आगामी दिनों में रिचार्ज प्लान और ज्यादा महंगे हो सकते हैं, तो ऐसे में आप लंबी वैधता वाले प्लान को अपना सकते हैं।लंबी वैधता के रिचार्ज प्लानएयरटेल, जियो और वीआई के अलावा भी BSNL लंबी वैधता के प्लान ऑफर करता है।

कंपनी की ओर से करीब 1 साल के रिचार्ज प्लान में 336, 365 और 395 दिनों का प्लान पेश किया जाता है। आइए जानते हैं कि इन तीनों प्लानों में से आपके लिए कौन सा रिचार्ज मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा –

ये 3 हैं BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान!

Advertisement

336 दिन का रिचार्ज प्लान –

BSNL की ओर से 336 दिनों का प्लान ऑफर किया जाता है, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। आपको इसके साथ कुल 24GB डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। सिम एक्टिव और कॉलिंग के लिहाज से ये एक लंबी वैधता वाला प्लान बेस्ट हो सकता है।

1 साल का रिचार्ज प्लान –

BSNL का एक प्लान 365 दिनों के साथ आता है जिसे अपनाकर रिचार्ज करने साल भर की छुट्टी मिलेगी। इस प्लान की कीमत सिर्फ 1999 रुपये है। इसके साथ कुल 600GB डेटा, कॉलिंग, डेली 100 SMS और 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes की सुविधा प्राप्त होगी।

Advertisement

395 दिनों का रिचार्ज प्लान –

BSNL का ये प्लान 13 महीनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। ये आपके लिए एक किफायती प्लान हो सकता है जिसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ 2399 रुपये है। इतने रुपये के खर्च में आपको 395 दिनों तक कॉलिंग, डेटा और मैसेज की सुविधा मिल रही है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa