Connect with us

बड़ी खबरें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले साल होली तक मिलेगा मुफ्त राशन

Published

on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर जनहित में बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने प्रधानमंत्री अन्न योजना को अगले साल मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारक को मार्च तक 35 किलो राशन फ्री में दिया जायेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे। जिसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी उपलब्ध कराएंगे।’ अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो 35 किलो खाद्यान्न उस परिवार को मिलेगा। उसमें चावल, गेहूं, एक किलो नमक, तेल, दाल उपलब्ध कराएंगे। यह दिसंबर से जारी हो जाएगा।

राम कथा पार्क में हुए इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जनता को मुफ्त राशन देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इसे मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर सीएम ने 661 करोड़ की 50 अन्य योजनाओं को भी लॉन्च किया।

इससे पहले योगी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को घटना का फैसला किया था। यूपी सरकार ने पेट्रोल के दामों में 5 रुपए जबकि डीजल के दामों में 2 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद यूपी में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12-12 रुपए की कमी आई हैं। इसमें केंद्र सरकार द्वारा घटाए गए रुपए भी शामिल हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa