वाराणसी
Airtel ने एक करोड़ से अधिक यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया

वाराणसी। भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) में बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 56 दिनों के भीतर 1 करोड़ 50 लाख से अधिक यूजर्स को रियल टाइम में सुरक्षा प्रदान की है। एयरटेल ने अपने एआई आधारित फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम के जरिए यह उपलब्धि हासिल की।
इस पहल पर बात करते हुए अमित गुप्ता, सीईओ उत्तर प्रदेश (पूर्व), भारती एयरटेल ने कहा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को हर प्रकार के फ्रॉड से बचाने के लिए समर्पित है। हमें अपने फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हर प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को नये खतरों से सुरक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि यह समाधान उत्तर प्रदेश (पूर्व) के ग्राहकों को साइबर खतरों से व्यापक सुरक्षा देगा, जिससे वे डिजिटल दुनिया का निश्चिन्त होकर आनंद ले सकें। एयरटेल के अनुसार, देशभर में लॉन्च के बाद महज 56 दिनों में 212,526 से ज्यादा खतरनाक लिंक्स को ब्लॉक किया गया और 14.3 करोड़ से अधिक ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित किया गया।