Connect with us

जौनपुर

जिलाधिकारी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

Published

on

जौनपुर (जयदेश)। 24 फरवरी से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी और कर्मचारियों से बातचीत की और यह निर्देश दिए कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है तो तुरंत सूचित करें और अगर किसी भी कमरे में अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसकी जानकारी भी तुरंत दी जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने परीक्षा को नकलविहीन और निष्पक्ष तरीके से कराने का संकल्प लिया है, जिसे जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनता ने पूरी तरह से स्वीकार किया है। परीक्षा की सफलता के लिए सभी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करना होगा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सोमवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान अम्बेडकर इंटर कॉलेज यादवगंज सिकरारा का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सीसीटीवी और पेयजल जैसी सुविधाओं का जायजा लिया और केंद्र व्यवस्थापक से छात्रों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही यह निर्देश दिए कि परीक्षा नकलविहीन तरीके से कराई जाए।

द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज शंभूगंज का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने सीसीटीवी कमरे का निरीक्षण किया और कक्षों में जाकर परीक्षा की व्यवस्था देखी। इसके अलावा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa