Connect with us

जौनपुर

परीक्षा की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

Published

on

जौनपुर (जयदेश)। जौनपुर में 24 फरवरी से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 की तैयारियों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जलालपुर ब्लॉक स्थित रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीसीटीवी सक्रि एकय पाया गया और सभी कक्षाओं में रोल नंबर की स्लिप भी चस्पा की गई थी। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पास सभी के पास होने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से नकलविहीन और शुचितापूर्ण तरीके से किया जाएगा।

इसके लिए जिनको भी दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी सजगता से अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। इसके साथ ही, नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग को लेकर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa