गाजीपुर
जमानियां: बघरी गांव में ओटीएस में उपभोक्ताओं को मिला विशेष छूट का लाभ

बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी
जमानियां (गाजीपुर)। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत सोमवार को बघरी गांव सभा में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 30 से 35 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया बिल का निपटारा किया। विभाग द्वारा इस दौरान कुल 2.5 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई। इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया गया।
कैंप का आयोजन जेई इंद्रजीत पटेल और नोडल अधिकारी मनोज मौर्या के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
अभियान तीन चरणों में होगा आयोजित
जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।
प्रथम चरण: 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
द्वितीय चरण: 1 जनवरी से 15 जनवरी तक
तृतीय चरण: 15 जनवरी से 31 जनवरी तक
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अधिकतम छूट का लाभ उठाने का अंतिम दिन 31 दिसंबर है। उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लेने की अपील की गई है। जेई ने चेतावनी देते हुए कहा कि छूट की समय सीमा समाप्त होने के बाद बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बकाया पाए जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस अवसर पर आजाद सिंह, कौशल राय, धर्मेंद्र यादव, मुकेश कुमार, चंदन सिंह और सुतुल जैसे विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।