Connect with us

गाजीपुर

बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी हिरासत में

Published

on

गाजीपुर (कासिमाबाद)। बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रियाज अंसारी को कासिमाबाद पुलिस ने सोमवार को अचानक हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें एक पुराने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि यह कार्रवाई मदरसा मदसतूल मसाकिन कमेटी से जुड़े फर्जी हस्ताक्षर के मामले में की गई है।

रियाज अंसारी और उनकी पत्नी, पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन, पहले से ही कई आपराधिक मामलों में नामजद हैं। निकहत परवीन को 2005 में मदरसा शिक्षिका के रूप में फर्जी तरीके से नियुक्ति के आरोप में बर्खास्त कर जेल भेजा गया था।

रियाज अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके सहयोगियों में पूर्व प्रबंधक नजीर सलामी और क्लर्क परवेज जमाल के नाम भी शामिल हैं। इनमें से कुछ आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली है, जबकि कुछ अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, रियाज अंसारी पर मदरसा कमेटी के गठन के दौरान फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी ने बताया, “एक पुराने मामले में बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa