वाराणसी
वीडीए ने 56 अवैध निर्माणों पर की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी। वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) की टीम ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए शनिवार को जियो ट्रिक्स सॉफ्टवेयर के जरिए शहर भर में हो रहे अवैध निर्माणों को चिह्नित किया। कार्रवाई के दौरान 56 जगहों पर अवैध निर्माण पकड़े गए।
शिवपुर और सिकरौल इलाके में 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 50 नए निर्माण चिह्नित किए गए। मौके पर पहुंची वीडीए की टीम ने पाया कि इनमें से छह जगह सरकारी निर्माण और दो स्थानों पर निजी निर्माण हो रहा था। दोनों निजी निर्माण स्थलों को तत्काल सील कर दिया गया।
सारनाथ, आदमपुर और जैतपुरा क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 24 नए निर्माणों की पहचान की गई। जांच में 16 जगहों पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कार्य जारी था। इन स्थानों पर भी कार्रवाई करते हुए निर्माणों को सील कर दिया गया।
दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक और कोतवाली क्षेत्रों में 20 जगहों पर अवैध निर्माण सामने आए। इन सभी जगहों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा नगवां और भेलूपुर इलाकों में 12 स्थानों पर अवैध निर्माण जारी थे। इन सभी निर्माण स्थलों को सील कर वीडीए की टीम ने सख्त संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण रोकने के लिए जियो ट्रिक्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे वास्तविक समय में निर्माण गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।