वाराणसी
उप जिलाधिकारी और एडीसीपी ने सुनी जन समस्याएं, दिये आवश्यक निर्देश

पिंडरा (वाराणसी)। शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा और एडीसीपी आकाश पटेल ने जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका नाबदान का पानी बहने नहीं दिया जा रहा है और विपक्षी झगड़ा कर दो तरफा रास्ता मांग रहे हैं। इस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को मौके पर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं, फूलपुर निवासी शिवचंद्र कुमार ने शिकायत में बताया कि विपक्षी तहसीलदार पुत्र और थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत शिवधारी उन्हें खेत जोतने-बोने से रोक रहे हैं। इस पर एसडीएम और एडीसीपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मामले का निस्तारण किया।
थाना दिवस पर कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें चार राजस्व और एक पुलिस से संबंधित मामला था। इनमें से एक राजस्व मामले का तत्काल समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।