Connect with us

गाजीपुर

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Published

on

गाजीपुर। पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने शिरकत की।

प्राचार्य प्रो. जायसवाल ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा, “डॉ. सिंह का व्यक्तित्व और नेतृत्व देश के लिए प्रेरणादायक रहा है। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने मनरेगा, सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार जैसी क्रांतिकारी योजनाओं को लागू किया, जिससे भारत विकास के मार्ग पर अग्रसर हुआ।”

डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन के प्रमुख पड़ावों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि 1971 में उन्हें वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके बाद वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन भी बने। 1991 में राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद उन्होंने वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला। 33 वर्षों तक राज्यसभा में सेवा देने वाले डॉ. सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

सभा में प्रो. सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. रमेश कुमार, डॉ. शिवानंद पांडेय, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. संतोष मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने डॉ. सिंह के योगदान को याद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa