गाजीपुर
डॉक्टर की गैरहाजिरी पर मचा बवाल, राजकीय महिला अस्पताल में हंगामा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। राजकीय महिला चिकित्सालय, मुहम्मदाबाद में डॉक्टर की गैरहाजिरी को लेकर बीते दिन मरीजों और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दोपहर लगभग 1 बजे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया, जब परिजनों ने डॉक्टर के नियमित रूप से न आने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की।
डॉ. सपना यादव पर लगे गंभीर आरोप
राजकीय महिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. सपना यादव की ड्यूटी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। लेकिन मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर साहिबा रोजाना केवल आधे घंटे के लिए आती हैं और अपनी हाजिरी लगाकर चली जाती हैं। इससे मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।
नर्सों के भरोसे चल रहा अस्पताल
डॉक्टर की गैर-मौजूदगी में अस्पताल का सारा कार्य संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सों के भरोसे चल रहा है। परिजनों का कहना है कि इससे इलाज में कई बार गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। मरीजों का यह भी आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण कई बार जच्चा-बच्चा की मौत तक हो जाती है। इसके चलते अस्पताल में मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

भाजपा युवा मोर्चा ने उठाई आवाज
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री शुभम गुप्ता ‘मोनल’ ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने CHC मुहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ. आशीष राय से फोन पर बातचीत की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने CMO गाजीपुर से संपर्क किया। CMO ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शुभम गुप्ता और उनके साथी वहां से लौट गए।
डॉक्टर की गैरहाजिरी का यह मुद्दा नगर के आम जनमानस से जुड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि नियमित सेवाओं के अभाव में आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस घटना के बाद पूरे दिन यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना रहा।