गाजीपुर
करंट लगने से युवक की मौत, स्वजनों ने जतायी हत्या की आशंका

पुलिस ने दर्ज किया पट्टीदार के खिलाफ मामला
गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोरा के बनवां मौजा में छुट्टा पशुओं के बचाव हेतु लगाए गए तार-बाड़ में विद्युत करंट लगने से बिंदेश्वरी चौहान (65) की मौके पर मौत हो गई, जिससे आसपास के गांवों में कोहराम मच गया।
बनवां मौजा निवासी बिंदेश्वरी चौहान प्रतिदिन रात के समय अपने घर से कुछ दूरी पर डेरे पर सोने के लिए जाते थे। जब भोर हुआ, तो उनकी पुत्री प्रियंका उन्हें जगाने पहुंची तो वह बिस्तर पर नहीं मिले। बिस्तर पर मल त्याग होने के कारण प्रियंका अपनी मां निर्मला को यह सूचना दी कि उनके पिता बिस्तर पर नहीं हैं। प्रियंका और अन्य परिजनों ने जब उन्हें ढूंढना शुरू किया, तो वे उंदी नदी के पास पहुंचे, जहां गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनके पट्टीदार के आलू के खेत में बिंदेश्वरी चौहान बेहोश पड़े हैं।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस ने उन्हें मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिंदेश्वरी चौहान के चार पुत्र – रोहित, विपिन, संतोष और अरुण हैं। स्वजन का कहना है कि पहले बिंदेश्वरी चौहान की गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद उन्हें करंट लगाकर खेत के किनारे फेंक दिया गया।
थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोहित चौहान की तहरीर पर उनके पट्टीदार विजयी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।