राज्य-राजधानी
अवैध गैस गोदाम में भीषण विस्फोट, कई लोग घायल
लखनऊ। जनपद के दुबग्गा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक अवैध गैस गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया, और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, विस्फोट गैस सिलेंडरों के गलत तरीके से रखरखाव के कारण हुआ। पुलिस और दमकल विभाग घटना के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और अवैध गैस भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Continue Reading