वाराणसी
पिंडरा तहसील ने फिर बनाया रिकॉर्ड, आईजीआरएस पर 19वीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान

376 शिकायतों का 100% निस्तारण
पिंडरा (वाराणसी)। जन शिकायतों के निस्तारण में पिंडरा तहसील ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रीड्रेसल सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण करते हुए, पिंडरा तहसील ने 19वीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि से तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों में उत्साह है। उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व और तहसील कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया।
376 शिकायतों का 100% निस्तारण
पिंडरा तहसील ने नवंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कुल 376 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 100 फीसदी अंक अर्जित किए। यह इस साल लगातार चौथी बार है जब पिंडरा तहसील ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सफलता के उपलक्ष्य में तहसील परिसर में मिठाइयां बांटी गईं। इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। तहसील के कर्मचारियों ने इस उपलब्धि को बनाए रखने का संकल्प लिया। पिंडरा तहसील की यह उपलब्धि न केवल वाराणसी जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रदेश भर के अन्य तहसीलों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है।